बारां : मवेशियों को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार, आग लगने पर ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान

बुधवार सुबह कस्बे के समीप नेशनल हाईवे-27 पर सड़क हादसे का वीभत्स नजारा देखने को मिला जहां मवेशियों को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से जा टकराई और उसमें आग लग गई। कार के ड्राईवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब पांच बजे शिवपुरी से कोटा जा रही कार एनएच-27 पर लड़ रहे मवेशियों को बचाने के चक्कर में हाईवे किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। शार्ट सर्किट होने से कार में आग लग गई।

चालक ने कूदकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही कार जल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वाहन चालकों का कहना है कि एनएच-27 पर जगह-जगह मवेशी बैठे रहते हैं, जिनको बचाने के चक्कर में दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाईवे के टोलकर्मी इन मवेशियों को सड़क से नीचे नहीं भगाते। दुर्घटना में मरने वाले मवेशियों को भी सड़क से उठाकर नहीं फेंका जाता, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।