सवाई माधोपुर : कैलादेवी से लौट रही पिकअप 25 फीट ऊंची पुलिया से गिरी, एक बच्ची की मौत, 12 घायल

सवाई माधोपुर के खंडार उपखंड के समीप बरनावदा गांव में कैलादेवी से लौट रही पिकअप के साथ भीषण हादसा देखने को मिला जहां कैलादेवी से लौट रही पिकअप 25 फीट ऊंची बनास नदी की पुलिया से गिर गई जिसमें एक ही परिवार के 12 लोग घायल हो गए, जबकि दो साल की बच्ची की मौत हो गई। फिलहाल घायलों का खंडार सीएचसी इलाज जारी है। नई पिकअप लेने व परिवार के तीन बच्चों का मुंडन कराने के सभी लोग सोमवार को रघुनाथपुर मध्यप्रदेश से इन्दरगढ़ पहुंचे थे। माता के दर्शन करने के बाद कैलादेवी के लिए रवाना हुए। कैलादेवी में तीन बच्चों का मुंडन कराने के बाद बुधवार को वापस रघुनाथपुर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।

रघुनाथपुर, जिला श्योपुर, मध्यप्रदेश का एक परिवार व उनके रिश्तेदार करौली कैला देवी माता मंदिर में बच्चों का मुंडन कराकर लौट रहे थे। पिकअप करणपुर-बालेर होते मध्यप्रदेश जा रही थी। रात करीब 10:30 बजे बरनावदा गांव के पास बनास नदी पर बने पुल पर पिकअप का संतुलन बिगड़ गया। पिकअप करीब 25 फीट की ऊंचाई से चार फिट गहरे पानी में गिर गई।

पिकअप गिरते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख लिया था। इसकी सूचना उन्होंने फोन से तुरन्त पुल से 2 किमी दूर बरनावदा गांव में दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी। खंडार व बहरांवडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को खंडार सीएचसी लाया गया। देर रात सीएचसी प्रभारी डॉ। रामराज मीणा, डॉ. अरविंद मथुरिया और डॉ. अनिल जैन अस्पताल पहुंचे। सभी घायलों का उपचार जारी है। जबकि मीनाक्षी (2) पुत्री लालाराम महावर को डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया।