दिल्ली : आरोपी की पूर्व गर्लफ्रेंड से बात की तो कर डाली युवक की हत्या, ऑनलाइन मंगाया था चाकू

चार अगस्त को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 23 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई थी जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लेने के साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इस वारदात को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया था क्योंकि वह आरोपी की पूर्व गर्लफ्रेंड से बात करता था। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने फ्लिपकार्ट से बटनदार चाकू मंगवाया था। आरोपी की पहचान अनूप नगर, कानपुर निवासी असद उर्फ बिल्ला (20) के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यूपी के छह जिलों में करीब 600 किलोमीटर पीछा करने के बाद आरोपियों को दबोचा गया। आरोपी बिल्ला ने बताया कि वह छह साल से दिल्ली में रहकर छोटा-मोटा काम कर रहा था। यहां एक लड़की से उसकी दोस्ती थी। लॉकडाउन में वह वापस कानपुर लौटा तो गर्लफ्रेंड से उसकी अनबन हो गई। इस बीच मंगोलपुरी के ही सैफ ने उसकी गर्लफ्रेंड से नजदीकियां बढ़ाईं तो इसी बात पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने बताया कि चार अगस्त को वाई-ब्लॉक पार्क में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त मंगोलपुरी निवासी सैफ (23) के रूप में हुई। चश्मदीदों ने बताया कि सैफ की हत्या बिल्ला व एक नाबालिग ने मिलकर की है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी असद उर्फ बिल्ला कानपुर का रहने वाला है। पुलिस की एक टीम को तुरंत कानपुर भेजा गया। वहां आरोपी के पिता जफर आलम ने बिल्ला के कानपुर आने की बात से इंकार किया। उधर छानबीन में पुलिस को पता चला कि आरोपी व उसका साथी वारदात के दौरान जख्मी हो गए थे।

पुलिस की टीम दोनों की तलाश में फतेहपुर बिल्ला की सौतेली बहन के घर पहुंची। वहां आरोपी की बहन ने बताया कि दोनों ने उससे मदद मांगी थी, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने अपने एक रिश्तेदार अजहर को फतेहपुर में बुलाकर उससे मदद मांगी, लेकिन अजहर ने भी मदद के लिए मना कर दिया। पुलिस की टीम, दिल्ली से कानपुर, आगरा, फतेहपुर और फिर बाराबंकी पहुंची। वहां सीसीटीवी फुटेज की फुटेज से पता चला कि आरोपी बस में दिल्ली के लिए सवार हुए हैं। इसकी सूचना फौरन दिल्ली को दी गई। आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।