राजस्थान के लिए कोरोना से ज्यादा जानलेवा साबित हुआ ब्लैक फंगस, पांच गुना अधिक है मरने वालों की संख्या

प्रदेश में कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं।लेकिन प्रदेश के लिए कोरोना से ज्यादा जानलेवा ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) साबित हो रहा हैं। बात करें प्रदेश के कोरोना संक्रमितो की तो 953605 कुल मामलों में से 8953 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की डेथ रेट 1% (0.93%) से भी कम है। जबकि ब्लैक फंगस की पांच गुना ज्यादा करीब 5.3% है। म्यूकर माइकोसिस के प्रदेश में अब तक मिले 3480 में से 185 लोगों ने दम तोड़ा हैं।

इसी तरह से कोरोना से रिकवरी रेट 99% है, जबकि ब्लैक फंगस से रिकवरी रेट महज 15.8% है। केस व डेथ में महाराष्ट्र पहले, गुजरात दूसरे और तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है। ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज को ठीक होने में 3 से 4 माह लगते हैं। इम्यूनिटी कमजोर, शुगर ज्यादा होने और अस्पताल में देरी से पहुंचने पर इलाज में भी दिक्कत आती है। राजस्थान में स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है।