बाड़मेर : करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे लोग

सोमवार को देर रात शहर के अहिंसा सर्किल के पास डिवाइडर की रेलिंग पर करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया था। मंगलवार को मृतक के परिजन और समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं। कोतवाल प्रेमप्रकाश ने बताया कि कल देर रात युवक की मौत हो गई थी परिजनों को कहना है कि करंट लगने से मौत हुई है। परिजनों ने अभी रिपोर्ट नही दी है। रिपोर्ट अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिजन अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए है और परिजनों ने शव का अभी तक पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को राजेश पुत्र नंदलाल वाल्मिकी निवासी रेलवे कुंआ नंबर 3 बाड़मेर अहिंसा सर्किल स्थित एक होटल से खाना लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान अहिंसा सर्किल के पास डिवाइडर पर लगी रेलिंग को स्पर्श करते ही करंट की चपेट में आ गया। करंट से झुलसने पर लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने रात को शव जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मंगलवार को सुबह परिजन और समाज के लोग मृतक के दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, परिजनों को मुआवजे और पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग काे लेकर धरने पर बैठ गए।