जयपुर : फोटो बदलकर परीक्षा देने के मामले में हैरान करने वाला खुलासा, कोचिंग में ही तय हो गया था सौदा

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) की ओर से आयोजित परीक्षा में फोटो बदलकर परीक्षा देने का मामला सामने आया था जिसमें गिरफ्तार चार छात्रों में से एक विनोद कुमार को जेल भेजा गया है, जबकि अन्य को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। गांधी नगर थाना पुलिस की हिरासत में चल रहे एक छात्र के मामले पर जांच चल रही है। जिसमें हैरान करने वाला खुलासा हुआ हैं कि इसका सौदा कोचिंग में ही हो गया था जहां तय कर लिया गया था कि किसकी जगह कौन परीक्षा देगा।

जांच अधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि सुमन कुमार (30) पुत्र भोलानाथ सिंह निवासी केकड़ा तैमूर बिहार, छवि कुमार (25) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी जेवड़ा दिल्ली, अमित कुमार (27) पुत्र धर्मवीर निवासी भिवानी हरियाणा को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।

फोटो बदलकर परीक्षा देने के मामले में पकड़े गए अभ्यर्थी अनिरुद्ध पुत्र दिलदार से पूछताछ में सामने आया कि उसके फॉर्म भरने के दौरान फोटो को दुकानदार के जरिए बदली थी। पुलिस अब हरियाणा के उस दुकानदार से पूछताछ करेगी। गिरफ्तार आरोपियों व दीपक नाम के तीनों छात्रों में 15 से 20 हजार रुपए में परीक्षा देने की डील हुई थी। आने-जाने का भी खर्च देना था।