चित्तौड़गढ़ : अभी तक पूरी नहीं हो पाई शनिवार से जारी सांवलियाजी के चढ़ावे की गिनती, मिल रहे अनूठे चढ़ावे

जिले के सांवलियाजी में सांवरा सेठ का मंदिर है जिसको लेकर भक्तों में बड़ी आस्था हैं और भक्तगण यहां खूब चढ़ावा चढाते हैं। इसका पता इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि शनिवार को शुरू हुई दानपात्र से निकाले गए चढ़ावे की गिनती अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। सुबह से देर रात तक चढ़ावे की संभाल और गिनती का काम चल रहा है। अनोखे भक्तों के अनूठे चढ़ावे को भंडारे से निकालने का सिलसिला लगातार जारी है। एक भक्त ने गुरुवार रात चढ़ावे में चार ताश के पत्ते चढ़ाए। वहीँ एक भक्त ने लहसुन तक चढ़ावे में चढ़ा दिए। यह कोई सामान्य लहसुन नहीं, बल्कि चांदी के लहसुन की पोथी थी।

चतुर्दशी के दिन खोले गए दानपात्र के नोटों की गिनती अभी तक खत्म नहीं हो पाई। गुरुवार को नोटों की गिनती जारी रही। गुरुवार को 86 लाख 74 हजार 500 रुपयों की गणना हुई। जबकि शुक्रवार को भी यह गिनती जारी रहेगी। चतुर्दशी के दिन सांवरा सेठ का भंडारा खोला गया। पहले दिन 4 करोड़ 53 लाख 48 हजार रुपए की गिनती हुई थी। उसके दूसरे दिन 95 लाख 09 हजार 500 रुपए और तीसरे दिन 61 लाख 42 हजार 100 रुपए और गुरुवार को 86 लाख 74 हजार 500 रुपए की गिनती हो चुकी है।