अलवर : कार में लगी इतनी भीषण आग कि जलकर राख बन गया ड्राइवर का शरीर, नंबर प्लेट से हुई पहचान

अलवर के बानसूर में देर रात रूह कंपा देने वाला एक भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें एक कार में आग लग गई जिसमें ड्राईवर जिंदा जल गया। आग इतनी भीषण थी कि ड्राइवर का शरीर जलकर राख बन गया। ड्राइवर सीट पर अब केवल उसकी हडि्डयां ही बची है। घटना गुरुवार देर रात की है। कार के अंदर जब मृतक के शव पर नजर पड़ी तो लोगों की रूह कांप उठी। असल में कार की सीट पर व्यक्ति पूरी तरह जल चुका है। केवल हडि्डयां कहीं-कहीं से नजर आती है। बाकी पूरा शरीर कोयला बन गया है। जिसकी भी कार के अंदर नजर पड़ी तो देखा नहीं गया। यह दर्दनाक हादसा देर रात का बताया जा रहा है।

अलवर के बानसूर में गांव गूंता व बबेड़ी जाने वाले मुख्य रोड के बीच हुआ। सुबह वहां गुजरने वाले लोगों ने कार को देखा तो पुलिस को जानकारी दी। लेकिन, 10 बजे तक पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची। कार इतनी बुरी तरह से जल गई थी कि मृतक की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो कार और उसके नंबर देख उन्होंने मृतक के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की पहचान गूंता गांव निवासी विशम्भर यादव (38) के तौर पर हुई है। हरसोरा थाना अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि गाड़ी सीएनजी की थी। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। ड्राइवर ने बाहर निकलने का भी प्रयास किया लेकिन वह हादसे का शिकार हो गया।