झुंझुनूं : पुरानी हवेली में मिली 7 दिन पहले लापता हुई विवाहिता की लाश, बदबू आने पर हुआ खुलासा

जिले के सिंघाना में तब सनसनी मच गई जब बुधवार को एक महिला का शव पुरानी हवेली से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने मृतका की पहचान बबीता पत्नी राकेश कुमार के रूप में की जो कि पिछले 7 दिन से लापता थी और घर से बिना बताए निकली थी। पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। एएसआई रामकिशन मीणा ने मृतका के पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

कस्बे के दारूका मोहल्ले में बुधवार को एक पुरानी खंडहर हवेली के पास से ग्रामीण गुजर रहे ​थे। इस दौरान बदबू आने पर देखा तो महिला का शव पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सिंघाना थानधिकारी संजय शर्मा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि चार जुलाई को सिंघाना के वार्ड 15 के मीणा का मोहल्ला निवासी राकेश कुमार अग्रवाल ने अपनी पत्नी बबीता (35) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में उसने बताया था कि बबीता की दिमागी हालत ठीक नही होने के कारण 30 जून को वह बिना बताए घर से लापता हो गई।