अजमेर : लॉकडाउन और दावत का इंतजाम, प्रशासन ने पहुंच जब्त किया सामान, मौके से भागे लोग

लॉकडाउन जारी हैं जिसमें किसी प्रकार के आयोजन की इजाजत नहीं हैं ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को बढ़ने से रोका जा सके। लेकिन कई लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में आज सरवाड़ प्रशासन द्वारा ग्राम खांडरा में कारवाई की गई जहां सामूहिक भोज की तैयारी की जा रही थी। गांव में अचानक पुलिस व प्रशासन की गाड़िया आती देख गांव में हड़कंप मच गया। खाना बनाने की तैयारी में जुटे सभी लोग मौके से भाग छूटे। लॉकडाउन उल्लंघन पर भोजन सामग्री जब्त कर थाने लाई गई, जहां कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार राम कल्याण मीणा ने बताया कि कार्यक्रम आयोजनकर्ता की ओर से प्रशासन को सूचना दिए बिना इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी करने पर लॉकडाउन उल्लंघन में कार्रवाई की जा रही है।

ग्राम खांडरा में शनिवार को कालूराम जाट की बेटी के मुकलावे के कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में लोगों के लिए भोजन बनाने की तैयारी की जा रही थी। इसकी सूचना सरवाड़ उपखंड कार्यालय को मिली। उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा ने तहसीलदार और थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसीलदार रामकल्याण मीणा और थानाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव राजस्व टीम व पुलिस जवानों के साथ दोपहर बाद ग्राम खांडरा पहुंचे, जहां एक बाड़े में पहुंच कर पड़ताल की तो मौके पर भोजन बनाने को लेकर तैयारियां की जा रही थी। मौके पर सब्जी बनाई हुई थी। मिठाई व अन्य सामग्री बनाने की तैयारी चल रही थी। तहसीलदार ने बताया कि मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के भोजन बनाने की तैयारी थी और मौके पर सामग्री भी मौजूद थी। मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए पूरी भोजन सामग्री व गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान को जब्त करते हुए थाने लेकर आए।