बीकानेर : जब्त किया गया टैक्स चोरी के 14 लाख का किराना माल से भरा ट्रक, वसूला जाएगा इतना ही जुर्माना

सेल्स टैक्स टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं जिसने दिल्ली से जोधपुर जा रहे एक ट्रक को सुजानगढ़ में बीच रास्ते में पकड़ा हैं जिसमें टैक्स चोरी के 14 लाख का किराना माल था। राज्यकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) हरि सिंह चारण ने बताया कि कर चोरी के आरोप में जब्त किए गए माल पर सौ फीसदी जुर्माना लगता है। पिछले दिनों जब्त किए गए किराना सामान से भरे ट्रक में करीब 14 लाख रुपए का सामान भरा हुआ था। ऐसे में संबंधित माल पर करीब 14 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।

राज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त देव कुमार ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त हरि सिंह चारण के निर्देशानुसार कर चोरी का परिवहन करने वाले संभावित व्यापारियों पर पिछले लंबे समय से निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि टीम के अधिकारियों ने दो-तीन दिन पूर्व सुजानगढ़ में एक ट्रक को रोककर उसमें भरे माल के बारे में पूछताछ की तो संबंधित चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। चालक के पास ई-वे बिल भी नहीं था। ऐसे में प्रथम दृष्टया ट्रक में भरे किराणा सामान को कर चोरी का मानते हुए ट्रक को जब्त कर लिया गया है।