जयपुर : बच्चे के साथ अश्लील हरकत करने वाले निलंबित RPS को नौकरी से किया गया बर्खास्त, जमानत याचिका खारिज

बीते दिनों RPS हीरालाल सैनी का महिला कॉन्स्टेबल के साथ पूल में अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सामने आए थे जहां 6 साल का बच्चा भी मौजूद था। इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया था। राज्य सरकार ने हीरालाल व स्विमिंग पूल में साथ दिख रही महिला कांस्टेबल को नौकरी से बाहर कर दिया है। कार्मिक विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही शुक्रवार को पॉक्सो कोर्ट में RPS हीरालाल सैनी को किया गया जहां कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। इधर कोर्ट ने जमानत खारिज करते हुए कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में आरोपी को जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता हैै।

हीरालाल सैनी के एडवोकेट ने जमानत याचिका पेश की थी। शुक्रवार को जमानत पर सुनवाई शुरू हुई। कोर्ट ने कहा कि हीरालाल सैनी को अभी जमानत नहीं दी जा सकती है। अभी पूरे प्रकरण की जांच लंबित है। कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया। जमानत खारिज होने पर हीरालाल सैनी कोर्ट से बाहर निकलते हुए मायूस नजर आ रहे थे। इसके बाद निलंबित RPS हीरालाल सैनी को जेल भेज दिया गया।