बीकानेर : अटारी बॉर्डर पर ना होकर इस बार सांचू पोस्ट पर निकाली जाएगी सुपर बाइक रैली

बीकानेर से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहली बार सुपर बाइक रैली निकाली जाएगी। सुपर बाइकर्स 25 जनवरी को बीएसएफ की सांचू पोस्ट जाएंगे, जहां बीएसएफ के जवानों को सलामी देंगे। रोडिंग पावर मशीन इंडिया (आरपीएमआई) का 20 सदस्यीय दल रविवार सुबह दिल्ली से रवाना होगा। बीएसएफ मुख्यालय में इस दल को हरी झंडी दिखाई जाएगी। शाम को यह दल बीकानेर में बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय पहुंचेगा। दूसरे दिन सुबह यहां से डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

बाइकर्स भारत-पाक सीमा की सांचू पोस्ट पर जाएंगे, जिसे सीमा दर्शन कार्यक्रम के तहत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। वहां बीएसएफ के जवानों के साथ उनका एक मैत्री क्रिकेट मैच भी होगा। इस दौरान बाइकर्स बाइक्स की तेज आवाज से जवानों को सलामी देंगे। पूरा दिन जवानों के साथ बिताकर बाइकर्स रात तक वापस बीकानेर लौट आएंगे। 26 जनवरी की सुबह वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आरपीएम के फाउंडर अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि यह रैली 1600 किलोमीटर की होगी। आरपीएम की सुपर बाइक रैली तीन साल से हर 26 जनवरी पर अटारी बॉर्डर जा रही थी।