KKR vs SRH : जीत के लिए मॉर्गन-वार्नर देंगे कड़ी टक्कर, ये हो सकती हैं संभावित एकादश

आज के मुकाबले में दो पूर्व चैंपियन टीमें आमने-सामने होंगी। एम चिदंबरम स्टेडियम में ओएन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच होना हैं। दोनों टीमों में कई बड़े खिलाड़ी हैं जो अपने खेल से पूरी दुनिया को दीवाना बना चुके हैं और इस मैच को रोमांचक बनाने का काम करेंगे। देखना होगा आज के मैच में एकादश किस तरह तैयार की जाती हैं। हम आपको संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल इतिहास में प्रदर्शन में निरंतरता रखने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस बार अधिक मजबूत है। भुवनेश्वर जैसे खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुके हैं तो नटराजन-राशिद जैसे खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। एसआरएच की टीम ने इस बार की नीलामी में कोई खास फेरबदल नहीं किया है और लगभग वही टीम है। हालांकि विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर हैदराबाद के लिए सिर्फ चार का चयन करना थोड़ा सिरदर्दी वाला होगा।

SRH संभावित एकादश

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन

कोलकाता नाइटराइडर्स

कोलकाता की टीम पिछली बार रन रेट की वजह से प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी। उसके कई स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था। हालांकि केकेआर की उम्मीद होगी कि इस बार उसके सभी खिलाड़ी अपना श्रेष्ट दें। टीम में पिछली बार की तुलना में अधिक बदलाव नहीं है और प्लेइंग इलेवन में भी कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकियों पर ज्यादा माथापच्ची शायद ही हो।

KKR संभावित एकादश

शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नगरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती