झारखंड : विद्यार्थियों ने सिखाया गुरु को सबक, छात्राओं को आधी रात में भेजता था भद्दे संदेश

झारखंड के चाईबासा स्थित कोल्हान यूनिवर्सिटी (KU) में विद्यार्थियों का हंगामा देखने को मिला जहां स्टूडेंट्स ने गुरु को सबक सिखाया। यहां दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ. केके अखौरी छात्राओं को आधी रात में भद्दे संदेश भेजता था। जब छात्राओं ने यह जानकारी सहपाठी छात्रों को दी तो वे भड़क उठे। उन्होंने सोमवार को कॉलेज में जमकर हंगामा मचाते हुए गुरु को सबक सिखाया। पीड़ित छात्राओं ने डॉ. अखौरी के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत की है। छात्र नेताओं ने एचओडी को बर्खास्त करने की मांग की है। हालांकि डाॅ. अखाैरी ने छात्राओं और छात्र नेताओं के समक्ष गिड़गिड़ाते हुए माफी भी मांगी।

डॉ. अखौरी ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि उनसे अनजाने में ऐसी गलती हो गई। इसका उन्हें दुख है। माफी मांगता हूं। भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं होगी। एचओडी ने भले माफी मांग ली हो, लेकिन कुलपति डाॅ. गंगाधर पंडा ने डॉ. अखौरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला किया है। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि दर्शन शास्त्र विभाग के एचओडी डाॅ. अखाैरी ने छात्राओं को अधिकांश भद्दे संदेश रात 12 से तीन बजे के बीच भेजे। कई बार अश्लील फिल्मों के लिंक भी भेजे थे। छात्राओं ने उन्हें इसके लिए कई बार डपटा भी लेकिन वे नहीं मान रहे थे।

बताया गया है कि विद्यार्थी इतने उत्तेजित थे कि उन्होंने डॉ. अखौरी का मुंडन करने का भी प्रयास किया। हंगामे की सूचना मिलते ही कुलपति डॉ. गंगाधर पंडा ने छात्र कल्याण संकाय के डॉ. एससी दास, प्रॉक्टर डॉ. एमए खान, सीसीडीसी डॉ. मनोज महापात्र व अन्य को मौके पर भेजा। इसी बीच मुफ्फसिल थाने की पुलिस भी पहुंची और एचओडी को हिरासत में लिया।