पंजाब : वर्दी की आड़ में चल रहा था नशा तस्करी का धंधा, पकडे गए ASI और उसके दो साथी

पंजाब के लुधियाना में खाकी को दागदार करने वाला मामला सामने आया हैं जहां वर्दी की आड़ में नशा तस्करी का धंधा चल रहा था और इस मामले में ASI और उसके दो साथी पकड़े गए हैं जिनमें एक महिला है। एएसआई राजिंदरपाल आरोपियों की मदद करता था और खुद नशा तस्करी के धंधे शामिल था। राजिंदरपाल पंजाब पुलिस की वर्दी का खूब फायदा उठा रहा था। नशा लेने या सप्लाई करने के लिए जाना होता था तो वह स्कार्पियो में पंजाब पुलिस की वर्दी पहने होता था। आरोपियों से साढ़े तीन क्विंटल चूरापोस्त बरामद हुआ है। मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

थाना डाबा में तैनात एएसआई राजिंदरपाल सिंह (53) अपने साथी मोहल्ला मंजीत नगर निवासी पवनजीत सिंह उर्फ काका (25) और मोहल्ला गौतम विहार निवासी दलजीत कौर उर्फ बबली के साथ मध्य प्रदेश से चूरापोस्त लेकर आ रहा था। गाड़ी में राजिंदरपाल वर्दी पहने बैठा था। तीनों आरोपियों को समराला के ओवरब्रिज के पास नाके पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एआईजी स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि बबली शॉल फीनिशिंग का काम करती है। उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं वह कई बार गिरफ्तार हो चुकी है। एक तस्करी के मामले में बबली को सजा भी हो गई थी। सजा पूरी करने के बाद वह फिर से नशा तस्करी करने लगी थी।