कोटा : खेत से लौटकर नहाने के लिए चालू की मोटर तो लगा करंट और हुई मौत

जिले के अयाना थाना क्षेत्र के छत्रपुर कुंमारिया गांव में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें करंट लगने से युवक की मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। 35 साल का पंकज मीणा खेत में दवा छिड़कर घर आया था। नहाने के लिए जैसे ही पानी की मोटर चालू की तो करंट की चपेट में आ गया। अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। पंकज के 8 व 10 साल के दो बच्चे है। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया।

स्थानीय निवासी गोलू मीणा ने बताया कि रविवार को हल्की बारिश हो रही थी। पंकज खेत में दवा छिड़कर घर लौटा था। वह भीगा हुआ था। नहाने के लिए जैसे ही पानी की मोटर का बटन दबाया तो करंट की चपेट में आ गया। बचाने दौड़े पिता राधेश्याम मीणा व उनकी पत्नी भी करंट की चपेट में आ गए। झटका लगने से दोनों बेहोश हो गए। इसी दौरान खेत पर हाली का काम (मजदूरी) करने वाले युवक ने पड़ोसी को सूचना दी। पड़ोसी ने तुरन्त तार को हटाया। पंकज को अयाना हॉस्पिटल लेकर गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।