आज मंगलवार को जयपुर-सीकर रोड पर हरमाड़ा इलाके में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां बाइक फिसलने से महिला सड़क पर जा गिरी और तभी उसके सिर को रौंदते हुए ट्रक निकल गया जिससे मौके पर मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 9 बजे हरमाड़ा थाने से कुछ दूरी पर जयरामपुरा नींदड़ मोड़ के पास हुआ। बाइक चला रहा व्यक्ति बच गया। हादसे के बाद सीकर रोड पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे टाटियावास टोल पेट्रोलिंग कर्मियों व हरमाड़ा थाना पुलिस ने महिला के शव को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। तब तक महिला का शव सड़क के बीच पड़ा रहा। वहां काफी खून बह गया था। जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
हरमाड़ा पुलिस के मुताबिक मृतका सुशीला (35) सीकर जिले में खोला की नांगल की रहने वाली थी। वह अपने पति मुरारी के साथ मंगलवार सुबह बाइक पर जयपुर से चौमूं की तरफ जा रही थी। वे जयरामपुरा मोड़ के पास पहुंचे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और पीछे बैठी सुशीला सड़क पर गिर पड़ी। वह संभलकर खड़ी हो पाती इससे पहले पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक सुशीला के सिर पर से गुजर गया। टायरों के बीच फंसी महिला कुछ दूर तक घसीटती चली गई। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार पति बच गया। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। हरमाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तब शव को मुर्दाघर पहुंचाया गया।