बाड़मेर : बारिश के मौसम को देखते हुए डाक विभाग ने निकाला राखी भेजने के लिए वाटरप्रूफ रंगीन डिजाइनदार लिफाफा

आने वाले दिनों में रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला हैं जिसके लिए बहन अपने भाई को राखी भेजती हैं। बारिश के इस मौसम को देखते हुए डाक विभाग ने अनूठी पहल के तहत डाकघरों में राखी भेजने के लिए स्पेशल लिफाफे की बिक्री शुरू कर दी गई। ये लिफाफा वाटर प्रूफ है। इसमें रखी राखी खराब नहीं होगी। डाक विभाग ने एक लिफाफे की कीमत 10 रुपए रखी है। राखी भेजने पर डाक टिकट अलग से लगाना पड़ेगा।

डाक अधीक्षक उदय सेजू ने बताया कि सावन में बारिश होती रहती है। डाक विभाग जमीन से लेकर जंगल तक बहनों की राखियां उनके भाइयों तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसलिए इस बार तय किया कि 10 रुपए में 11 बाई 22 सेमी का वाटरप्रूफ रंगीन डिजाइनदार लिफाफा बहनों के लिए न्यूनतम दर में उपलब्ध कराया जाए।

राखी भेजने का शुल्क अलग से देना होगा। इसके लिए विभाग ने एक अलग काउंटर भी प्रारंभ किया है। वाटरप्रूफ लिफाफे के बाई तरफ ऊपरी हिस्से में भारतीय डाक विभाग का लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाएं ओर हैप्पी राखी लिखवाया गया है। रंगीन डिजाइनदार इन लिफाफों को शेष डाक से अलग करने में समय की बचत होगी। साथ ही समय से इन्हें निर्धारित पते पर पहुंचाने में भी डाकियों को सहूलियत होगी।

पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण विदेश जाने वाली राखी समय से नहीं पहुंच पाई थीं। कारण बताया जाता है कि भारत से विदेश पहुंचने वाली डाक सामग्री को 18 दिन तक अलग रखा जाता था। उसके बाद वितरण किया जाता था। ऐसा इसलि‍ए कि पार्सल सामग्री के साथ अगर कोरोना का कोई वायरस आ गया तो वह नष्ट हो जाएगा।