सोनीपत में चार दिन पहले इंग्लैंड से लौटी छात्रा कोरोना संक्रमित

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले भारत में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 348 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं आज सोनीपत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का पहला मामला सामने आया है। यहां इंग्लैंड से लौटी एक छात्रा कोरोना से संक्रमित पाई गई है। यह छात्रा 18 मार्च को इंग्लैंड से अपने घर लौटी थीं। उसके अचानक बीमार होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने उसे शुक्रवार को खानपुर कलां स्थित महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों की जांच के बाद शनिवार को उसकी रिपोर्ट आई। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सेक्टर-14 स्थित छात्रा के घर को सैनिटाइज किया और परिवार के सभी 14 सदस्यों को निगरानी में रखा गया।

खानपुर कलां मेडिकल कालेज से इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई तो स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत ही छात्रा के घर पहुंची। पूरे घर को सैनिटाइज कराया गया और उसके परिवार के सभी 14 सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की गई। परिवार के सदस्यों की शुरूआती जांच की रिपोर्ट ठीक है, लेकिन उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए गए हैं।