जोधपुर : वायु सेना में कार्यरत सैनिक ने पिता के खिलाफ दर्ज कराया मां को जबरदस्ती जहर पिलाकर मारने का मामला

जोधपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां वायु सेना में कार्यरत एक सैनिक ने अपने पिता के खिलाफ मां को जबरदस्ती जहर पिलाकर मारने का मामला दर्ज कराया हैं। पुत्र महिपाल सिंह ने आरोप लगाया कि उसका पिता आदतन गुस्सैल प्रवृति का है। लंबे समय से उसकी मां और बहनों के साथ मारपीट करता रहा है। घटना के पूरे दिन मां को प्रताड़ित किया था। पिता ने जबरदस्ती मां का गला पकड़ उन्हें जहर पिला दिया। ऊपर से पानी पिला दिया इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मां की मौत के बाद सैनिक बेटे ने पिता के खिलाफ बनाड़ थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके पुत्र को सौंप दिया है। जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक, जाजीवाल खींचियान वर्तमान में सारण नगर हनुमान कॉलोनी निवासी वायु सेना में कार्यरत महिपाल सिंह जाट ने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि 20 फरवरी की रात उसके पिता लिखमाराम जाट ने मां सीता देवी का गला पकड़ जहर पिला दिया। ऊपर से पानी भी पिलाया। इससे मां की तबीयत बिगड़ गई। मां को बनाड़ रोड स्थित श्रीराम अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुत्र महिपाल ने बताया, मेरी पत्नी संतोष ने मेरे पिता यानी अपने ससुर का विरोध किया तो उसे भी धमकी दी कि वह पोते को मार देंगे। जहर से सास सीता देवी की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने पति महिपाल को सूचित किया। बेटे का कहना है कि पिता का विरोध किया तो उन्होंने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी। अभी तक घर के सभी लोग सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते चुप थे, लेकिन अब सब्र जवाब दे चुका है। बता दें कि सैनिक के पिता परिवहन विभाग में निरीक्षक हैं।