उदयपुर : एटीएम हैक कर 32 लाख उड़ाने वाले साइबर ठग को पकड़ने के लिए अब मांगी इंटरपाेल की मदद

जयपुर में बीओबी के एटीएम को हैक कर 32 लाख उड़ाने का मामला सामने आया था जिसमें एसओजी ने साइबर ठगाें काे गिरफ्तार ताे कर लिया, लेकिन ठगाें ने रुपए 20 जुलाई काे नाइजीरियन बैंक में ट्रांसफर कर दिए। ऐसे में अब रूपये बरामद करने के लिए एसओजी ने इंटरपाेल की मदद मांगी हैं। मास्टरमाइंड नाइजीरियाई ठग से एसओजी दुभाषिए की मदद से पूछताछ कर रही है। रिमांड के दाैरान नाईजीरियाई ठग सण्डे कैलेची कुछ भी नहीं बता रहा। वह यह भी नहीं बता रहा कि किसके अकाउंट से उसने रुपए नाइजीरिया में ट्रांसफर किए। वह हर दिन बयान बदल रहा है।

एसओजी ने इस मामले में उदयपुर से दो अफ्रीकी महिलाओं को 26 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनकी निशानदेही पर मास्टरमाइंड नाइजीरिया के सण्डे कैलेची काे 2 अगस्त काे दिल्ली से पकड़ा। उसने ने बताया कि ठगी की राशि नाइजीरिया स्थित जेनिथ बैंक में ट्रांसफर कर दिए थे। अब एसओजी इस बात की जांच कर रही है कि नाइजीरियाई बैंक में भारत के किस बैंक से और किसके अकाउंट से रुपए ट्रांसफर किए गए थे। एसओजी इन रुपयों के लिए इंटरपाेल से संपर्क कर रही है।