जयपुर : एक लाख के साथ एसओजी की टीम के हथ्ते चढ़े नकली नोट सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 बदमाश

राजधानी जयपुर में एक बार फिर नकली नोट सप्लाई करने वाला गिरोह सक्रिय हैं जिसके चार शातिर बदमाश एसओजी की टीम के हथ्ते चढ़े हैं जिनसे एक लाख दो हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। एसओजी की टीम ने यह कारवाई रविवार को राम बाग सर्किल पर की। एसओजी काे आराेपियाें ने पूछताछ में बताया है कि कुछ रूपए उन्हाेने रास्ते में खर्च कर दिए। पहले भी वे जयपुर में आए थे और सामान खरीदकर नकली नाेट देकर गए थे। एसओजी आराेपियाें के खिलाफ पूर्व में दर्ज आपराधिक मामलाें की जानकारी ले रही है। इनके माेबाइल जब्त कर लिए हैं। माेबाइल व काॅल डिटेल से पता चल सकेगा कि आराेपी किन किन लाेगाें के संपर्क में थे। पूछताछ में आराेपी बार बार अपने बयान बदल रहे हैं। आराेपियाें ने यही बताया कि वे नाेटाें काे रिटेलर में सप्लाई करने थे। आरोपियों के पास से हरियाणा नंबर की कार जब्त की गई है। पुलिस गिरोह के दूसरे सदस्यों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है, जल्द इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

एसओजी का कहना है कि उन्हें लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि नकली नोट सप्लाई करने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्यों की पहचान माेहम्मद रफीक निवासी (जावाबास) नागाैर, अशाेक कुमार बगडि़या (अडकसर) नागाैर आसिफ खान बिसाउ (झुंझुनूं) और रामनाथ बिजारणिया निवासी खुनखुना नागाैर के रूप में हुई है।

एसओजी के एडीजी अशाेक राठौड़ का कहना है कि एसओजी काे सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर की गाड़ी में चार युवक नागाैर व झुंंझुुनूं इलाके से नकली नाेट लेकर आए हैं और जयपुर में सप्लाई करने वाले है। सूचना के आधार पर डीआईजी शरत कविराज के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने रामबाग सर्किल पर पहुंच कर निगरानी तेज कर दी। इस दाैरान हरियाणा नंबर की संदिग्ध कार काे रोककर तलाशी ली गई को एक लाख दाे हजार रुपए के नकली नाेट मिले। अब एसओजी इनसे पूछताछ कर रही है कि नाेट कहां से लेकर आए थे? किनकाे सप्लाई करने वाले थे?