बांसवाड़ा : पुलिस के हथ्ते चढ़े साढ़े तीन साल पुराने मामले में दो शराब तस्कर, चढ़ाया था जवानों पर वाहन

पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं जिसमें साढ़े तीन साल पुराने मामले में दो शराब तस्कर पुलिस के हथ्ते चढ़े हैं जिन्होनें जवानों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की थी। पुलिस ने इन दोनों को गुजरात से पकड़ा हैं। इस मामले में एक आरोपी को घटना के वक्त ही पुलिस ने पकड़ लिया था, जिसके माध्यम से इन दो आरोपियों के नाम भी सामने आए थे। साढ़े तीन साल पहले नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने साकंड जिला सांचौर निवासी शराब तस्कर पदमाराम पुत्र जोगाराम रैबारी को दबोच लिया, लेकिन गिरफ्तार आरोपी तब मौके से भागने में सफल हुए थे।

बिछीवाड़ा (डूंगरपुर) थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि तत्कालीन थानाधिकारी सुनील शर्मा एवं जाब्ते ने यहां बलीचा-पोलीसोड़ा (गुजरात) जाने वाले मार्ग पर 11 अप्रैल 2018 को नाकाबंदी की हुई थी। तभी उनकी ओर से दो लोडिंग वाहनों को नाकेबंदी पर रुकने का इशारा किया गया, लेकिन रुकने की बजाए शराब तस्करों ने मौके पर खड़े पुलिस बल पर वाहन चढ़ाने के प्रयास किए। जैसे-तैसे पुलिस के जवानों ने खुद की जान बचाई। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को आगे जाकर रूकवाया। वहां अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन सवार तीन बदमाशों में जंगल में भागने के प्रयास किए जिसमें एक पकड़ा गया और दो भाग निकले। तभी पुलिस कार्रवाई में दोनों लोडिंग वाहनों में क्रमश: 121 और 123 कर्टन अंग्रेजी बीयर की बोतलें बरामद हुई थी।