जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप में मिली पुलिस को कामयाबी, गिरफ्तार हुए गांजे का तस्कर

कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने बस्सी इलाके में दबिश देकर 500वीं कार्रवाई करते हुए 700 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मांगीलाल दौसा के बसवा का रहने वाला है।

एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी व इंस्पेक्टर खलील अहमद के नेतृत्व में गठित टीम ने कमिश्नरेट के अलग-अलग थाना पुलिस के सहयोग से अब तक 500वीं कार्रवाई करके 635 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान कई विदेशी तस्कर भी मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए है।

पकड़े गए तस्करों में 85 महिला व 2 नाबालिग शामिल है। अभियान के तहत गांजा, अफीम, चरस, स्मैक, डोडा पोस्त, कोकिन, एमडी ड्रग्स बरामद कर ली। पूछताछ में सामने आया कि गांजा उड़ीशा, पश्चिम बंगाल, आन्ध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड व नेपाल लाया जाता है। अफीम: चित्तौड़गढ, झालावाड़, प्रतापगढ़, मंदसौर, नीमच व मालदा से लाई जाती है।

स्मैक झालावाड़ व टोंक से लाई जाती है। डोडा पोस्त: चित्तौडगढ़ व झालावाड़ से लाए जाते है। मॉर्डन ड्रग्स, चरस, कोकिन व ब्राउन शुगर : हिमाचल प्रदेश, मुम्बई व दिल्ली से लाई जाती है। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 36 क्विंटल गांजा, 3 क्विंटल डोडा पोस्त, 17 किलो अफिम, 3 किलो चरस, 1 किलो स्मैक व 17 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की जा चुकी है।