रक्षाबंधन के दिन एक फंदे पर झूलीं भाभी-ननद, जानिए क्या रही वजह

मध्य प्रदेश के दतिया जिले से रक्षाबंधन के दिन चौकाने वाली खबर सामने आई। यहां ननद-भाभी एक ही फंदे पर झूल गईं। घटना दतिया जिले के भांडेर बराना बड़ेरा गांव में घटी। ये खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। दोनों मं इतना गहरा प्रेम और दोस्ती थी कि भाभी ने ननद के नाम टैटू बनवाया था। इस बात को लेकर पति से उसका झगड़ा भी हुआ।

भांडेर पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर खबर मिली कि बराना बड़ेरा गांव में दो महिलाओं ने एक साथ फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पूनम(30) पत्नी रामू यादव और उसकी नदद मंजू (22) पत्नी अंकित यादव ने एक साथ एक ही फंदे पर फांसी लगाई। दोनों के घर 100 मीटर की दूरी पर ही हैं। भाभी पूनम ने फोन कर ननद मंजू घर बुलाया था। इस दौरान पूनम का पति रामू और उसका ससुर किसी काम से बाहर गए थे। उसका बेटा संस्कार खेलने बाहर गया था। दोनों ने बीच कुछ देर बातें हुईं और फिर दोनों ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि थोड़ी देर बाद बेटा संस्कार अंदर आया और कमरे का दरवाजा खटखटाया। बार-बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो वह पिता और दादा के पास बाड़े पर गया और सारी बात बताई। रामू घर पहुंचा तो उसकी दस्तक पर भी दरवाजा नहीं खुला। वह पास में ही रहने वाली भाभी आकांक्षा को बुला लाया और दरवाजा तोड़ दिया। अंदर घुसते ही दोनों के होश उड़ गए। पूनम और मंजू एक ही फंदे पर झूल रही थीं। आकांक्षा ने पुलिस को बताया कि दोनों का फंदा उसने हंसिए से काटकर उतारा। इसके बाद देखा तो दोनों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि पूनम की शादी 7 साल पहले हुई थी, जबकि जबकि मंजू की शादी इसी साल जून में दतिया में हुई थी। वह 23 जुलाई से मायके में थी और राखी के बाद जाने वाली थी। पूनम के पति को दोनों की दोस्ती से आपत्ति थी। वह इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी होता था। इसके बाद पूनम ने मंजू को बुलाया और दोनों एक साथ फंदे पर लटक गईं। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। दोनों के रिश्तों को लेकर परिजनों से अलग-अलग तरीके से पुलिस पूछताछ कर रही है।