सीकर शहर से करीब 43 किलोमीटर दूर स्थित खाटू गांव में खाटूश्यामजी की पूजा के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। नए साल पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा श्याम के दर्शन के लिए उमड़ी थी। इस बीच खबर आई है कि खाटूश्यामजी मंदिर के कपाट आने वाले दो दिन के लिए बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 6 जनवरी सोमवार रात 9:30 बजे से मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। यह बंदी 7 जनवरी मंगलवार को अमावस्या स्नान और बाबा श्याम की विशेष पूजा-अर्चना तथा तिलक श्रृंगार के कारण होगी। 7 जनवरी को शाम 5 बजे तिलक श्रृंगार के बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बाबा श्याम के पट खुलने के बाद ही खाटू धाम पहुंचें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
कपाट बंद: 6 जनवरी रात 9:30 बजे कपाट खुलने का समय: 7 जनवरी शाम 5 बजे नए साल पर उमड़ा भक्ति का सैलाब
नए साल के पहले दिन खाटूश्यामजी में भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। देश-प्रदेश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन कर अपने साल की शुरुआत की। श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक थी कि 14 लाइनों में खड़े होकर दर्शन और पूजा-अर्चना की गई।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस दौरान दर्शन के लिए अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं। बाबा श्याम की कृपा सभी पर बनी रहे!