पहलगाम आतंकी हमले पर सिद्धारमैया की सख्त प्रतिक्रिया, कर्नाटक सरकार पीड़ितों के साथ, रवाना की दो टीमें

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भयावह आतंकी हमले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन टीआरएफ ने जिम्मेदारी ली है, जिसमें अब तक 26 पर्यटकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में कर्नाटक के भी नागरिक शामिल हैं।

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “मैं पहलगाम में हुए इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह एक हृदय विदारक घटना है जिसमें कन्नड़ नागरिक भी पीड़ित हैं। जैसे ही मुझे जानकारी मिली, मैंने तत्काल आपात बैठक बुलाकर मुख्य सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।”

उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली स्थित रेज़िडेंट कमिश्नर से भी उन्होंने संवाद किया है और उनके निर्देश पर दो टीमें—एक वरिष्ठ अधिकारियों की और दूसरी पुलिस कर्मियों की—जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना की गई हैं। इसके अलावा, खेल विभाग की एक साहसिक गतिविधियों में प्रशिक्षित टीम को भी तत्काल भेजा गया है, जिसकी अगुवाई कमिश्नर चेतन कर रहे हैं।

सिद्धारमैया ने भरोसा दिलाया कि कर्नाटक सरकार हर पल इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा, “कृपया निश्चिंत रहें, कर्नाटक सरकार पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है।”