Shraddha Walker Murder Case: दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों से की पूछताछ, मिला श्रद्धा के जबड़े का हिस्सा

श्रद्धा हत्याकांड केस की जांच का दायरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। पुलिस एक-एक कर कड़ियां जोड़ने में लगी हुई है। वहीं, आज सोमवार को दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर के वसई में 11 लोगों से पूछताछ की। जिनसे पूछताछ की गई और जिनके बयान पुलिस ने दर्ज किये हैं उनमें श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नागर, राहुल राय, गोडविन, शिवानी म्हात्रे और इनके पति का नाम भी शामिल है।

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने आफताब-श्रद्धा के फ्लैट मालिक जयश्री पाटकर, श्रद्धा के मैनेजर करण बाहरी, यूनिक पार्क जहां आफताब का परिवार रहता था, के सेक्रेटरी अब्दुल्ला खान, यूनिक पार्क के प्रेसिडेंट रामदास केवट और मूवर्स & पैकर्स के मालिक गोविंद यादव जिन्होंने आफताब का सामान वसई से छतरपुर पहुंचाया था, शामिल हैं।

महरौली के एसएचओ ने बिधूड़ी डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर से मिलकर उनका दूसरा बयान दर्ज किया जो जंगल से मिले जबड़े की जांच कर रहे हैं। हालांकि डॉक्टर ने मीडिया से बताया कि श्रद्धा के उस डेंटल रिकॉर्ड से मिलान अभी बाकी है जो मुंबई के उस हॉस्पिटल से आना है जहां श्रद्धा ने पहले दांत का इलाज करवाया था।दरअसल, दिल्ली पुलिस के हाथ एक जबड़े का हिस्सा लगा है। इसमें कुछ दांत भी हैं। हालांकि यह जबड़ा श्रद्धा का है या नहीं, इसकी पहचान के लिए दिल्ली पुलिस मुंबई के डॉक्टरों की सलाह ले रही है।

मिले सूत्रों की जानकारी के मुताबिक पुलिस को आफताब के पास दूसरा मोबाइल नंबर होने का भी शक है, जिसकी वो पड़ताल कर रही है। पुलिस को दूसरे नंबर का शक तब हुआ जब उसे मूवर्स & पैकर्स पर दर्ज कराये नंबर और आफताब द्वारा तिलक नगर से खरीदे गए फ्रिज के बिल पर दर्ज कराये नंबर में भिन्नता मिली। जिसकी वजह से पुलिस को शक हुआ कि आफताब एक से ज्यादा फोन नंबर प्रयोग कर रहा था।सूत्रों के मुताबिक जो जबड़ा पुलिस को मिला है, उसके दांतों में भी कैप लगा हुआ है। इसी के चलते पुलिस इस तफ्तीश में जुटी है कि कहीं ये जबड़ा श्रद्धा का तो नहीं है।