श्रद्धा वालकर हत्याकांड: शातिर है आफताब, पॉलीग्राफ टेस्ट में पुलिस को दे रहा चकमा, 5 दिसंबर को होगा नार्को टेस्ट!

श्रद्धा वालकर मर्डर का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला बड़ा शातिर है। अब तक हुए पॉलीग्राफ टेस्ट में उसने पुलिस को चकमा दे दिया है। वह कई सवालों पर चुप रहा। कई सवाल टाल गया। कई सवालों के आधे-अधूरे जवाब दिए तो कई सवालों पर मुस्कुराता रहा। अब पुलिस बचे हुए सवालों के लिए सोमवार को पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। वहीं सूत्रों की मानें तो आफताब का 5 दिसंबर को नार्को टेस्ट कराया जा सकता है।आपको बता दे, 3 दिन तक पॉलीग्राफ टेस्ट का सामना करने के बाद आफताब रविवार को जेल पहुंचा।

FSSL के सहायक निदेशक व पीआरओ संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब का सोमवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। पॉलीग्राफ टेस्ट में कई सेशन होते हैं, जो शेष बचे थे, वही पूरे किए जाएंगे। पिछला सेशन जब हुआ था, तो सेहत संबंधित परेशानी थी। इस वजह से कुछ रह गया था। नार्को टेस्ट के लिए हमारा लैब और हमारी तैयारी पूरी है। ये कब होगा, इसकी जानकारी हमें नहीं है। अफताब टेस्ट के दौरान सहयोग कर रहा है या नहीं, ये हम जांच एजेंसी को ही बताएंगे, ये गोपनीय मामला है।