श्रद्धा हत्याकांड: 'हत्या के बाद सबसे पहले किए थे हाथ के टुकड़े...', पुलिस को आफताब के फ्लैट से मिले कई धारदार हथियार

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में पुलिस को वह हथियार मिल गया है, जिससे आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। मिली जानकारी के अनुसार आफताब ने चाइनीज चापड़ से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए थे। नार्को टेस्ट में आफताब ने बताया कि हत्या के बाद सबसे पहले श्रद्धा की हाथ के टुकड़े किए थे। साथ ही उसने यह भी बताया कि जिस छोटी आरी से श्रद्धा की बॉडी काटी थी, उसे कहां फेंका था, पुलिस अब उस लोकेशन पर उस हथियार की तलाश कर रही है।

दरअसल, अफताब के फ्लैट से पुलिस ने कई धारदार हथियार बरामद करने का दावा किया है। यह भी कहा जा रहा है कि उन्हीं हथियारों से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए गए थे। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश का रही है कि आफताब ने यह चापड़ कहां से खरीदा था। इसके अलावा पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि यह हथियार 18 मई के पहले तो नहीं खरीदे गए थे। अगर यह साबित होता है कि हथियार हत्या के पहले खरीदे गए थे तो यह भी साबित हो जाएगा कि आफताब ने साजिश के तहत हत्या की। हालांकि अlफताब लगातार यही बात कह रहा है कि उसने गुस्से में श्रद्धा का कत्ल किया।

बता दे, श्रद्धा की हत्या के कई महीनों बाद तक अlफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन अपने पास ही रखा था। मुंबई पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त भी श्रद्धा का मोबाइल फोन उसके पास था, बाद में वो फोन उसने मुंबई में समंदर में फेंक दिया था।

आपको बता दे, आफताब ने नार्को टेस्ट में हत्या की बात कबूल की है साथ ही शव के टुकड़े करने के लिए आरी के इस्तेमाल की बात को कुबूल की है। आफताब से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या कोई और भी इस हत्याकांड में शामिल है तो उसने कहा कि इस हत्याकांड कांड को उसने अकेले ही अंजाम दिया है। आफताब ने नार्को टेस्ट में श्रद्धा के शव के टुकड़ों को जंगल मे ठिकाने लगाने की बात कबूल की है।