श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। पुलिस का कहना है कि आफताब पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था और पुलिस की जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा। हालाकि, दिल्ली पुलिस के पास आफताब के खिलाफ अब तो जो सबूत मिले चलिए जानते है उनके बारे में...
- आरोपी आफताब ने जहां से फ्रिज खरीदा था, वो दुकान मिल चुकी है। दुकानदार के बयान दर्ज हो चुके हैं। फ्रिज खरीदने वाला राशिद भी पुलिस को मिल चुका है।
- छोटी आरी श्रद्धा की बॉडी काटने के लिए जहां से हथियार खरीदा था, उस दुकान तक पुलिस पहुंच चुकी है। दुकानदार के बयान दर्ज हो चुके हैं। दुकानदार ने आफताब को पहचान भी लिया।
- आरोपी ने ऑनलाइन समान जहां से मंगवाया था, उस कंपनी तक भी पुलिस के हांथ पहुंच चुके हैं। अब उनके बयान दर्ज होंगे।
- श्रद्धा के पिता का बयान दर्ज हो चुका है। जिसमें उन्होंने आफताब पर श्रद्धा को पहले भी पीटने का आरोप लगाया था। साथ ही श्रद्धा आफताब के साथ ही रहती थी, जैसा बयान दिया गया है।
- फ्लैट में रहने वाले लोगों के अलावा श्रद्धा के दोस्तों के बयान भी लिए जा रहे हैं।
- श्रद्धा का शव काटने के दौरान आफताब के हांथ में चोट लगी थी, जिसका इलाज उसने डॉक्टर अनिल सिंह से करवाया था। उस डॉक्टर का भी बयान पुलिस के पास है।
- जंगल से तकरीबन 13 हड्डियां मिली हैं, जिसको फॉरेंसिक जांच FSL भेजा गया है। साथ ही DNA सैंपलिंग के लिए श्रद्धा के पिता का DNA लिया जा चुका है। जिससे पुष्टि हो सकती है कि क्या बरामद हड्डियां श्रद्धा की ही हैं।
- मुंबई और दिल्ली पुलिस को आफताब ने शुरुआती पूछताछ में बार-बार बताया कि श्रद्धा घर छोड़कर चली गई। लेकिन श्रद्धा की कॉल डिटेल के मुताबिक श्रद्धा के मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन छतरपुर, दिल्ली की ही थी।
-54000 रुपए, जो आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट से खुद के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे।