आफताब का एक दिसंबर को होगा नार्को टेस्ट, कोर्ट से मिली इजाजत

श्रद्धा हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी आफताब पूनावाला को आज फिर से रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब लाया गया है। बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली पुलिस की टीम आफताब को लेकर लैब में पहुंची है। आज भी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। वहीं श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का एक दिसंबर को नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली पुलिस को कोर्ट से इजाजत मिल गई है।

उधर, दिल्ली के प्रशांत विहार थाना पुलिस ने श्रद्धा हत्या के आरोपी आफताब पर हमला करने वाले दोनों आरोपी निगम गुर्जर और कुलदीप यादव को रात में ही कोर्ट में पेश किया। उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए रोहिणी कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया । उसके बाद उन्हें रात को ही तिहाड़ जेल भेज दिया गया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश के लिए गुरुग्राम और दिल्ली में दबिश दे रही है। मंगलवार सुबह तक तीनों आरोपियों का सुराग हाथ नहीं लगा था। बता दे, आरोपी आफताब सोमवार शाम को रोहिणी इलाके में एफएसएल दफ्तर से बाहर वैन में सवार होकर तिहाड़ जेल के लिए निकला था। तभी हमलावरों ने अपनी कार आगे खड़ी कर दी और तलवारें लेकर दौड़े। हमलावरों के पास 5 तलवारें थीं। ये पूरा घटनाक्रम 15 मिनट के अंदर हुआ। दिल्ली पुलिस को भी कुछ पल तक घटनाक्रम समझ में नहीं आया।