दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद कर लिए हैं। दिल्ली पुलिस बाकी टुकड़ों और हथियार की तलाश में आरोपी आफताब के साथ महरौली के जंगलों में आज फिर जाएगी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को तीन घंटों तक जंगल में उन जगहों की जांच की थी, जहां आफताब ने शव के टुकड़े फेंके थे। माना जा रहा है कि अब तक मिले सभी टुकड़े महिला के शव के हैं। इन टुकड़ों को DNA जांच के लिए भेजा जाएगा।
इस बीच दिल्ली पुलिस ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत लेने के लिए कोर्ट का रुख किया है। कोर्ट के आदेश पर ही आफताब का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। खास बात ये है कि नार्को टेस्ट को कोर्ट में सबूतों के तौर पर पेश नहीं किया जा सकता। लेकिन इससे दिल्ली पुलिस को और सबूत खोजने में काफी मदद मिल सकती है।साथ ही यह बताया जा रहा है कि सबूत जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने डेटिंग ऐप Bumble से भी संपर्क कर सकती है। Bumble के जरिए ही श्रद्धा की मुलाकात आफताब से हुई थी। इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस श्रद्धा वॉल्कर के दोस्त लक्ष्मण को पूछताछ करने के लिए बुलाएगी। लक्ष्मण ने ही श्रद्धा वॉल्कर के पिता से संपर्क कर उन्हें श्रद्धा से संपर्क न होने के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाया।