जयपुर : आम रास्ते के बीच दुकान अलाॅट होने पर लोगों ने जताई आपत्ति, मुख्य राेड से खत्म हुई कॉलोनियों की कनेक्टिविटी

राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर-1 में आम रास्ते के बीच दुकान अलाॅट होने का मामला सामने आया हैं जिसपर लोगों ने आपत्ति जताई हैं क्योंकि इस कारण से 6 कॉलोनियों की कनेक्टिविटी कट गई थी और 12 हजार लोगों को परेशान होना पड़ा। उपायुक्त रामरतन शर्मा ने कहा कि जेडीए ने 21 साल मे पहले दुकानें आवंटित की थी। जब स्थानीय लाेगाें ने आम रास्ता बताते हुए विराेध किया ताे प्लान रिवाइज कर दाे दुकानाें काे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। चूंकि गैर अनुमाेदित याेजना थी जाे ट्रिब्यूनल ने रिवाइज प्लान काे खारिज कर दिया, तब से यह मामला अटका हुआ है।

स्थानीय निवासियाें का आराेप है कि साल 2000 में जब जेडीए द्वारा दुकानें आवंटन करने पर स्थानीय निवासियाें ने दाे दुकानाें काे आम रास्ते में अलाॅट करने पर आपत्ति जताई। इस पर जेडीए ने प्लान रिवाइज कर दाे आवंटियाें काे दूसरी जगह दुकानें आवंटित कर दी।

हाल में एक आवंटी ने पुरानी जगह पर ही कंटेनर रखकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया ताे स्थानीय निवासी फिर से विराेध में उतर आए। नया खेड़ा विकास समिति के अध्यक्ष दुर्गादास पाल का कहना है कि यहां वर्षाें से आम रास्ता है। दुकान निर्माण करने से छह काॅलाेनियां जगदम्बा नगर, विजय विहार, कृष्णा काॅलाेनी, मालियाें का माैहल्ला, जेपी काॅलाेनी और लक्ष्मी काॅलाेनी के 12 हजार निवासियाें की मुख्य सड़क से कनेक्टिविटी खत्म हाे गई। जेडीए ने संशोधित साइट प्लान और नक्शा आवंटी काे साैंप था, जिसका आवंटी ने भी शपथ पत्र दिया है। स्थानीय लाेगाें के विराेध काे पुलिस ने दबा दिया।