बिना विपक्ष के नई लोकसभा! पुरानी गुल्ली पुराना ही डंडा : शिवसेना

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 5 जुलाई को पेश होने वाले बजट की तैयारी 'हलवा सेरेमनी' के साथ शुरू हो गई है। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस रस्म को पूरा किया। नॉर्थ ब्लॉक में हुए इस आयोजन में खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ वित्त मंत्रालय के अन्य मंत्रियों, अधिकारियों और सचिवों को हलवा बांटा। इसी के साथ ही बजट दस्तावेजों की छपाई का काम शुरू हो जाएगा। कुछ ही दिनों में संसद में बजट सत्र शुरू होने वाला है। बजट सत्र के शुरू होने से पहले शिवसेना ने रविवार को अपने मुखपत्र सामना में नई सरकार को बिना विपक्ष की संसद चलाने वाली सरकार कहा है। सामना में लिखा है, 'नई लोकसभा में विपक्ष नहीं होगा, दिल्ली में एक बार फिर से पुरानी गुल्ली और पुराना डंडा ही चलेगा।'

सामना में लिखा गया है कि जनता ने दोबारा से बीजेपी को बहुमत से केंद्र पर आसीन किया है, जिससे विपक्ष की हालात खस्ता हो गई है। 2014 में कांग्रेस हार कर भी इतनी निराश नहीं हुई थी। हताशा और निराशा विपक्षियों के चेहरे पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सामना में लिखा गया है कि वह परिणाम आने के पहले के सभी ‘किंग मेकर्स’ दिल्ली के धरातल से अदृश्य हो गए हैं। संजय राउत की ओर से लिखे गए स्पेशल कॉलम में आगे लिखा गया है, कि नए कार्यकाल में मोदी सरकार क्या करेगी? यह सवाल है। मोदी के मंत्रिमंडल में गृहमंत्री के रूप में अमित शाह हैं। यह ध्यान में रखें तो 10:30 बजे कार्यालय में न पहुंचने वाले मंत्रियों की खैर नहीं है।