नई दिल्ली। दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक 6 साल की बच्ची के यौन शोषण का मामला सामने आया है। बच्ची एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि बच्ची से स्कूल बस में एक सीनियर स्टूडेंट ने छेड़छाड़ की थी। बच्ची के पेरेंट्स ने शिकायत की थी। अब स्कूल चेयरमैन ने बच्ची के पेरेंट्स पर केस वापस लेने का दबाव बनाया है।
घटना 23 अगस्त की है। मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने शुक्रवार 1 सितंबर को पुलिस को नोटिस जारी किया। DCW ने पुलिस से FIR की कॉपी भी मांगी है। ये भी पूछा है कि केस दर्ज करने में देरी की वजह भी बताएं।
बच्ची का बैग पेशाब से भीगा थाबच्ची की मां के मुताबिक, 23 अगस्त को जब स्कूल बस ने बेटी को सोसाइटी गेट पर छोड़ा तो उसका बैग पेशाब से भीगा था। मां के पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसके स्कूल के ही एक सीनियर स्टूडेंट ने बस में उससे छेड़छाड़ की है।
स्कूल चेयरमैन ने बच्ची की पहचान उजागर कीघटना के अगले दिन (24 अगस्त) बच्ची के माता-पिता प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से मिले और घटना की शिकायत की। बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि 25 अगस्त को चेयरमैन ने उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। चेयरमैन पर बच्ची की पहचान उजागर करने का आरोप भी है।
दिल्ली महिला आयोग ने 5 सितंबर तक रिपोर्ट मांगीदिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पूछा कि क्या स्कूल चेयरमैन, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और स्कूल के खिलाफ द प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस (POCSO) एक्ट में मामला दर्ज किया या नहीं? आयोग ने 5 सितंबर तक पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।
बीते दिन हुआ था 85 वर्षीय महिला से रेपगौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली की शकूरपुर इलाके में 85 वर्षीय वृद्धा के साथ 28 साल के आकाश ने रेप किया। पुलिस के मुताबिक आकाश ने महिला के होंठ ब्लेड से काट दिए और उसे जान से मारने की कोशिश भी की।