उदयपुर : स्कूटी के साइड स्टैंड की वजह से सड़क पर गिरी मां-बेटी, पीछे से आते ट्रक ने कुचला मां का सिर

गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के बलीचा हाइवे पर एक जानलेवा हादसा देखने को मिला जिसमें मां-बेटी स्कूटी पर जा रही थी और साइड स्टैंड की वजह से वे सड़कपर गिर पड़ी तभी पीछे से आते ट्रक ने मां का सिर कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। शव काे एमबी हाॅस्पिटल की माेर्चरी में रखवाया और परिजनाें काे सूचना दी है। परिजनाें के आने के बाद महिला का पाेस्टमार्टम कराया जाएगा। पूछताछ में सामने आया कि महिला फतहपुरा स्थित किसी संस्था में काम करती थीं।

बलीचा हाइवे पर ट्रक ने 12 साल की बेटी के सामने ही स्कूटी सवार उसकी मां काे कुचल दिया। इससे उसकी माैत हाे गई। दरअसल टैंकर काे ओवरटेक करने के दाैरान स्कूटी का साइड स्टैंड सड़क पर टकराने के बाद मां-बेटी गिरे गए। इस दाैरान पीछे से आते ट्रक ने मां का सिर कुचल दिया। हेड कांस्टेबल मदन सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे हादसा हुअा। इसमें हैदराबाद हाल नया खेड़ा तपाेवन आश्रम निवासी 40 साल की भवानी की माैत हुई है।

माैके पर उपस्थित लाेगाें और टैंकर चालक ने पूछताछ में बताया कि महिला स्कूटी पर हाइवे से शहर की तरफ जा रही थी। आगे एक टैंकर चल रहा था। इसे ओवरटेक करते वक्त स्कूटी का साइड खुला साइड स्टैंड सड़क पर टकरा गया। इससे दाेनाें गिर गए। टैंकर चालक ने भी यही कहा कि उसे ओवरटेक करते ही हादसा हुआ। महिला ने हेलमेट भी पहना हुआ था, लेकिन वह सड़क पर खुला हुआ मिला।