जम्मू-कश्मीर : बॉर्डर से 5 किलोमीटर दूर तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर रेड अलर्ट जारी

भारत और पाकिस्‍तान (India-Pakistan) के बीच पिछले दो दिनों में हुए घटनाक्रम के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आज बॉर्डर से सटे स्कूल बंद करने का फैसला किया है। प्रशासन ने कहा है कि एलओसी और अतंर्राष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर से दूर तक के 12वीं के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा अमृतसर प्रशासन ने भी एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि आज रात आसमान में एयर ड्रिल होगी। इस बीच सायरन भी बजेंगे, लेकिन लोग घबराएं नहीं।

दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर रेड अलर्ट जारी


वही दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियेां की सलाह के अनुसार, शाम छह बजे से डीएमआरसी के पूरे नेटवर्क पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।’’ दिल्ली और पड़ोसी शहरों में फैला दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 327 किलोमीटर लंबा है और इसके 236 स्टेशन हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘रेड अलर्ट जारी होने के बाद, सभी स्टेशन नियंत्रकों को पार्किंग स्थल सहित पूरे स्टेशन परिसर पर किसी भी संदिग्ध सामग्री या गतिविधि का निरीक्षण करना होगा और इसकी जानकारी हर दो घंटे में नियंत्रण केन्द्र को देनी होगी।’’

इंडियन रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट जारी की

वहीं, बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में चलने वाली सभी ट्रेनों और रेलवे परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ के डीजी अरूण कुमार ने बताया, ''सुरक्षा स्थिति को देखते हुये हमने सभी जोन के महाप्रबंधकों को एक अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी होते हैं। हमने रेलवे से संबंधित विशिष्ट लक्ष्यों की भी पहचान की है और वहां सुरक्षा को बढ़ा दिया है।'' आरपीएफ के डीजी अरूण कुमार ने यह भी कहा कि "जम्मू-कश्मीर में अब तक कोई ट्रेन रद्द नहीं की गयी है।" इस बीच पाकिस्तान की ओर से जारी हरकतों को देखते हुए भारत ने कुछ समय के लिए पांच एयरपोर्ट्स से सिविलिएन्स विमान के उड़ने भरने पर रोक लगा दी थी।

सेना ने मुंबई में चौकसी बढ़ाई

वहीं, बढ़ते तनाव के मद्देनजर मुंबई के संवेदशनशील इलाकों में सेना के जवानों और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ सेना के जवान प्रमुख रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों, पश्चिमी नौसेना कमांड मुख्यालय के बाहर इलाकों और मुंबई और आसपास के कस्बों में कई रक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो में शहर में बहुत से वाहनों को घूमते देखा जा रहा है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का दावा है कि वह एंटी-एयरक्राफ्ट गन कैरिज हैं लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।