दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान- 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल, छठ पूजा की भी दी अनुमति

दिल्‍ली सरकार ने 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए निजी और सरकारी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। आज DDMA की बैठक में यह फैसला लिया गया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पढ़ाई फिजिकल और ऑनलाइन दोनों मोड में चलेगी। 50% से ज्यादा बच्चों को एक बार में नहीं बुलाया जा सकेगा। स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उसके सारे स्टाफ को वैक्सीन लग चुकी हो।

डीडीएम की बैठक में दिल्ली के शिक्षा निदेशक की तरफ से भी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि होने की जानकारी दी गई थी। उन्होंने 6 से 8 तक के बच्चों के स्कूल खोलने पर सहमति जताई थी। यह भी कहा है कि स्कूल खुलने के बाद अभिभावकों की सहमति से ही बच्चे स्कूल आएंगे। केवल 50% छात्रों को ही स्कूल में बुलाया जाएगा।

शिक्षा निदेशक ने यह भी कहा है कि कोविड उपयुक्त व्यवहार देखते हुए छात्रों की परिवहन सुविधा भी बहाल की जाएगी। वहीं आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि स्कूल खोलने से पहले सभी शिक्षकों को शत प्रतिशत वैक्सील अनिवार्य रूप से लगनी चाहिए।

साथ ही छठ पूजा के आयोजन को भी अनुमति मिल गई है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में इस बार छठ पूजा होगी। इसको लेकर काफी लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं।

बता दें कि डीडीएमए ने दिल्‍ली में 1 सितंबर से कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कक्षाएं शुरू करने की इजाजत दे दी थी। जबकि नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए स्कूलों को लेकर कोई फैसला नहीं किया था।