नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर के स्कूल में मुस्लिम बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा स्थित स्कूल से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। प्राप्त समाचारों के अनुसार यहां सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका पर मुस्लिम छात्र के सामने उनके धर्मस्थलों को लेकर विवादित टिप्पणी का आरोप लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभिभावकों ने विरोध जताते हुए आरोपी टीचर को स्कूल से निकालने की मांग कर रहे है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना पिछले हफ्ते की है। हमें शिकायत मिली और हमने टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है। हमारे किशोर कल्याण अधिकारी काउंसलर के साथ मिलकर काउंसलिंग कर रहे हैं। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल मुस्लिम समुदाय के नाबालिग छात्र ने आरोप लगाया कि टीचर ने कहा कि देश के बंटवारे के बाद तुम लोग भारत में क्यों आए। हिंदुस्तान की आजादी में विशेष समुदाय का कोई योगदान नहीं है।
डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने कहा, ''हमें एक स्कूल टीचर द्वारा छात्रों के सामने कुछ धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल करने की शिकायत मिली थी। हमने मामले का संज्ञान लिया है। हमारे किशोर कल्याण अधिकारी काउंसलर के साथ मिलकर काउंसलिंग कर रहे हैं। कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे 2-3 छात्र हैं, इसलिए हम उन सभी की काउंसलिंग कर रहे हैं। सही तथ्यों के साथ, हम उचित धाराओं के साथ मामला दर्ज करेंगे। यह एक सरकारी स्कूल है।
टीचर का काम अच्छी शिक्षा देना: विधायकइस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए गांधी नगर विधायक अनिल कुमार बाजपेयी ने कहा कि एक शिक्षक की जिम्मेदारी बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है। शिक्षक को किसी भी धार्मिक या पवित्र स्थान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। यह बिलकुल गलत है। ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
आरोपी टीचर के खिलाफ विरोधस्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की मां कौसर का कहना है कि उनके दो बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने महिला टीचर पर छात्रों के सामने धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। कौसर का कहना है कि यदि टीचर को सजा नहीं मिलती है, तो अन्य टीचरों का भी साहस बढ़ जाएगा और वो भी हमारे मजहब के लिए ऐसा बोलेंगे। इसके साथ ही कौसर ने कहा कि हमारी मांग है कि टीचर को स्कूल से हटाया जाए, वह किसी भी स्कूल में न पढ़ाए, क्योंकि वह जहाँ भी जाएगी, ऐसा ही करेगी।