झारखंड : हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझा मामला, पत्नी के दुपट्टे से कमरे में झूलता मिला शव

झारखंड के गढ़वा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक मामला हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गया। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य मैनेजर चंदन कुमार का शव पत्नी के दुपट्टे से कमरे में झूलता मिला। यहां कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मामला दर्ज किया और हत्या और आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। मैनेजर यहां किराए के मकान में अकेला रहता था। मृतक भागलपुर के रहने वाले थे। घटना का खुलासा तब हुआ जब मैनेजर की पत्नी ने उन्हें फोन किया तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। बार-बार फोन करने के बाद भी मोबाइल नहीं उठाने पर पत्नी ने घबराकर मकान मालिक के मोबाइल पर संपर्क कर बात कराने का अनुरोध किया।

मकान मालिक के बेटे ने मैनेजर के कमरे का दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई तो अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। मकान मालिक का बेटा नीचे आकर अपने पिता से यह बात बताई। फिर पिता भी ऊपर जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मकान मालिक ने यह बात मैनेजर की पत्नी से बताई। फिर मैनेजर की पत्नी ने एसबीआई के वाहन मालिक पंकज कुमार विश्वकर्मा को फोन कर उनसे बात कराने को कहा। पंकज कुमार ने मैनेजर के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, फिर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। अंत में उन्होंने मकान मालिक की अनुमति से गैलरी पर चढ़कर कमरे में झांका, तो देखा कि मैनेजर का शव पंखे से लटका है और घर का पिछला दरवाजा खुला है। शव पत्नी के दुपट्टा से झूल रहा था।