सौरभ हत्याकांड: 5 महीने से कर्ण पिशाचनी तंत्र साधाना कर रहे थे साहिल-मुस्कान, जांच में कई चौंकाने वाली खुलासे

सौरभ की हत्या में साहिल द्वारा वध शब्द का इस्तेमाल करना और उसके सिर के साथ दोनों हथेलियों को काट देना, इस पूरी घटना को बेहद भयावह बना देता है। साहिल ने दिल पर चाकू रखकर मुस्कान के हाथों वार करवाया और फिर रात के तीन बजे सिर और हाथों को बैग में डालकर अपने घर ले गया। अंधविश्वास की पराकाष्ठा यह थी कि साहिल स्नैपचैट पर अपनी मृत मां से बात करता था। उसके कमरे की दीवारों पर की गई डरावनी चित्रकारी भी इस ओर इशारा करती है कि वह किसी तांत्रिक क्रिया में लिप्त था। जांच में सामने आया है कि साहिल और मुस्कान कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे।

मुस्कान ने अपनी मां कविता रस्तोगी से भी कर्ण पिशाचनी माता के बारे में जानकारी ली थी। गिरफ्तारी के बाद साहिल ने कविता को बताया कि 25 दिनों के भीतर उनके पति भी नहीं बचेंगे, और संयोग से अनिल रस्तोगी को हार्ट अटैक आ गया। माना जा रहा है कि तंत्र-साधना के जरिए साहिल अपनी मृत मां और मुस्कान अपनी मरी हुई मौसी से बात करना चाहती थी।

गौरतलब है कि मुस्कान अपनी मौसी जूली को अपनी मां से भी ज्यादा मानती थी। इसी वजह से उसने थाने में अपनी मां कविता रस्तोगी को साफ-साफ कह दिया कि वह उसकी सौतेली मां है, जबकि उसकी असली मां मौसी जूली थी।

मुस्कान की मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा


मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया कि जब मुस्कान (उर्फ सोभी) सौरभ राजपूत के साथ रिश्ते में थी, तब वह एक सामान्य लड़की थी। लेकिन 2019 में जब उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई, तो उसकी सोच और व्यवहार में बदलाव आने लगा। वह ओशो को फॉलो करने लगी और आध्यात्मिक विषयों में गहराई से रुचि लेने लगी।

करीब 8 महीने पहले, मुस्कान रसोई से पानी लेकर अपने कमरे में गई, लेकिन वहां उसने खुद को बिस्तर पर लेटा हुआ देखा। इस घटना के बाद परिवार ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे सबकुछ सामान्य हो गया। कुछ समय बाद, सौरभ और मुस्कान में झगड़ा हुआ, तब मुस्कान ने कहा था कि उसके मोबाइल की नोटबुक में उसकी पूरी दिनचर्या दर्ज होती है। अगर उसका मोबाइल खो भी जाए, तो उसके पास 'प्लान बी' मौजूद है।

कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि की चाहत

कविता रस्तोगी ने खुलासा किया कि एक दिन मुस्कान ने 'कर्ण पिशाचनी माता' के बारे में जानकारी मांगी। इस पर कविता ने अपने पिता अनिल रस्तोगी से बात की, जिन्होंने आगाह किया कि यह तंत्र क्रिया पूरे परिवार के लिए घातक साबित हो सकती है। उन्होंने मुस्कान को इससे दूर रहने की सलाह दी। लेकिन साहिल के प्रभाव में आने के बाद, मुस्कान भी उसकी तरह तांत्रिक गतिविधियों में लिप्त हो गई।

मुस्कान और साहिल ने नवंबर महीने से तंत्र-मंत्र की साधना शुरू कर दी थी। इस दौरान दोनों ने कई रहस्यमयी क्रियाएं कीं, जिससे परिवार में भी दहशत का माहौल बना रहा।

साहिल के कमरे की दीवारें बताती हैं अंधविश्वास की कहानी

साहिल शुक्ला के कमरे में झांकते ही यह साफ नजर आता है कि वह गहरे अंधविश्वास में डूबा हुआ था। कमरे के गेट पर ही एक अजीब वाक्य लिखा था – नमक स्वाद अनुसार, अकड़ औकात अनुसार। गेट के ठीक बाद दीवार पर शिव के आदियोगी अवतार की एक बड़ी तस्वीर टंगी थी। कमरे की खिड़कियों पर गहरे पर्दे लगे थे, जिससे अंदर हमेशा अंधकार बना रहे।

डरावनी चित्रकारी और रहस्यमयी संकेत

- सोफे के ऊपर एक रहस्यमयी तांत्रिक तस्वीर लगी थी, जिसमें पांच बार छह (66666) लिखा हुआ था।

- दीवार पर दो हाथों की आकृति बनी थी – एक हाथ में सिगरेट थी, जबकि दूसरा सिगरेट मांगता हुआ दिख रहा था।

- दीवार पर एक पेड़ की आकृति थी, जिसमें एक पिंजरा टंगा था और उस पर कुछ पक्षी बैठे थे।

- सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि दीवार पर लिखा था – आप हमसे उलझ नहीं सकते।

कमरा या तंत्र-मंत्र का अड्डा?


साहिल के कमरे की हर दीवार किसी तंत्र-मंत्र के अड्डे जैसी दिख रही थी। दीवारों पर बनी अजीबो-गरीब आकृतियां और रहस्यमयी लिखावटें यह बताने के लिए काफी थीं कि वह किसी गहरी तांत्रिक साधना में लिप्त था।