दिल्ली में कोरोना का कहर, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- आज आ सकते हैं 20000 केस

देश में इस समय कोरोना की तीसरी लहर चल रही है जिसके चलते मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से हडकंप मचा हुआ है। बीते दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली में 17,335 नए मामले सामने आए जो 8 मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक थे। इसके अलावा नौ रोगियों की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 17.73% तक पहुंच गई। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज यानी शनिवार को आने वाले संभावित मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में आज मरीज 20,000 मामलों के आने की संभावना है। दिल्ली में पॉजिटिविटि रेट में कल के मुकाबले 1-2 फीसदी ज्‍यादा होने की संभावना है। साथ ही कहा कि इस वक्‍त दिल्ली के अस्पतालों में अभी लगभग 90 फीसदी बेड खाली हैं।

दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण के 15,709 मामले सामने आए थे। जबकि संक्रमण दर 15.34% रही थी। इससे पहले बुधवार को 10,665 और मंगलवार को 5,481 मामले सामने आए थे। शुक्रवार से पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले 8 मई को सामने आए थे। जबकि 17,364 लोग संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 23.34% रही थी। उस दिन 332 रोगियों की मौत हुई थी। यही नहीं, दिल्‍ली में इस वक्‍त कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 513 मामले हैं।

दिल्‍ली में शुरू हुआ वीकेंड कर्फ्यू

दिल्‍ली में शुक्रवार (7 जनवरी) की रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो गया है। यह सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। 55 घंटे के वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा सभी सरकारी अधिकारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। जबकि प्राइवेट संस्थानों में 50% वर्क फ्रॉम होम का नियम लागू रहेगा। इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वालों के खिलाफ सख्‍ती बरतने के साथ जुर्माना लगाया जा रहा है।

हालांकि देश की राजधानी दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बस और मेट्रो फुल कैपेस‍िटी के साथ चल रही हैं। इस दौरान लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने जाने की अनुमति है। जबकि कोई मेडिकल इमरजेंसी में पहचान पत्र के साथ बाहर निकल सकते हैं। यही नहीं, वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रखने का नियम है।