Russia Ukraine war: पोप बोले- यूक्रेन में बह रही है खून और आंसुओं की नदियां

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब अपने 12वें दिन में पहुंच चुका है। अब तक तकरीबन 15 लाख लोगों को यूक्रेन छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस बीच, युद्ध पर इसाईयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने गहरी पीड़ा जाहिर की है। पोप फ्रांसिस ने कहा है कि यूक्रेन में अभी खून और आंसुओं की नदियां बह रही है। उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं है, बल्कि ये एक युद्ध है जो मौत, तबाही और गरीबी को लेकर आ रहा है।

आपको बता दे, यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू होने से लेकर अबतक 38 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 71 बच्चे जख्मी हो चुके हैं। ये दावा यूक्रेन के पार्लियामेंट के मानवाधिकार कमिश्नर Lyudmila Denisova ने किया है।