वक्फ विधेयक पर संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश होने के बाद राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। संयुक्त संसदीय समिति द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक पर अपनी रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में हंगामा मच गया। रिपोर्ट को पैनल की सदस्य भाजपा की मेधा विश्राम कुलकर्णी ने पेश किया। रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। शोर-शराबा तब भी जारी रहा जब सभापति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति का संदेश पढ़ना शुरू किया।

धनखड़ ने कहा, भारत के राष्ट्रपति के प्रति अनादर न दिखाएं... और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से विपक्षी सदस्यों को अपनी सीटों पर बैठने के लिए कहने का आग्रह किया।

हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी, जिसके कारण धनखड़ को कार्यवाही 10 मिनट के लिए सुबह 11:20 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा विधेयक पर चर्चा जारी रखने के बाद सत्र फिर से शुरू हुआ। उल्लेखनीय है कि पैनल ने 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।