RSSB करवाएगा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, 17 से 21 जनवरी को परीक्षा, पदों की संख्या घोषित नहीं

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार पिछले सवा साल से ज्यादा समय से शिक्षकों की भर्ती को लेकर बात करती आ रही है। शिक्षकों की भर्ती की बातों के बीच ही राज्य सरकार ने हाल ही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। अब राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने का ऐलान किया है। भजनलाल सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सौंपी है। इसके साथ ही परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है, लेकिन कितनों पदों पर यह भर्ती होगी इसकी अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

परीक्षा कराने का जिम्मा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को दिया गया। लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती होगी। राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मुख्य परीक्षा की डेट और प्रस्तावित रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी। इससे बेरोजगार अभ्यर्थियों में उत्साह है। भर्ती परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 के बीच होगी। परिणाम 10 जुलाई 2026 को घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में रीट पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे. हालांकि अभी भर्ती पदों की संख्या सामने नहीं आ पाई है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोकराज ने बताया कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी अध्यापक (लेवल 1 और 2) सीधी भर्ती परीक्षा-2025 को शामिल करते हुए वर्ष 2025-26 में होने वाली 44 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया।

इसके अनुसार अगले साल 17 से 21 जनवरी 2026 को मुख्य परीक्षा होगी। इसके जरिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापकों की भर्ती होगी। शिक्षा विभाग से अब तक रिक्त पदों की किसी भी तरह की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। गौरतलब है कि बीते माह रीट का राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजन हुआ। इसमें लेवल-1 में 88.02% और दो पारियों में हुई लेवल 2 की पहली पारी में 90.64% जबकि दूसरी पारी में 88.55% उपस्थित रही। पात्रता परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है।