मोहन भागवत ने Twitter पर दर्ज कराई अपनी उपस्थिति, मिनटों में हुए 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा है। मोहन भागवत ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। भागवत ने अभी तक कोई ट्वीट भी नहीं किया है। भागवत का ट्विटर यूज़र नेम @DrMohanBhagwat है। ना सिर्फ मोहन भागवत बल्कि संघ के कई बड़े दिग्गज चेहरों ने ट्विटर पर एंट्री की है। इनमें सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी, कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, अनिरुद्ध देशपांडे शामिल हैं। इन सभी नेताओं ने सोमवार को ही ट्विटर पर एंट्री ली है, हालांकि किसी की ओर से कोई ट्वीट नहीं किया गया है।

ट्विटर पर मोहन भागवत के करीब 10000 फॉलोअर्स हैं

मोहन भागवत के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, उन्होंने इसी साल मई में ही ट्विटर ज्वाइन कर लिया था, लेकिन अकाउंट वेरिफाइड जून में हुआ है। ट्विटर पर मोहन भागवत के करीब 10000 फॉलोअर्स हैं, जिनकी संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले RSS का ट्विटर पर अकाउंट है और उसी अकाउंट से संघ का आधिकारिक बयान या फिर मोहन भागवत का बयान साझा किया जाता था। ट्विटर पर आरएसएस के करीब डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं आरएसएस ट्विटर हैंडल किसी को फॉलो नहीं करता है। आरएसएस ने अबतक करीब ग्यारह सौ ट्वीट किए हैं। आरएसएस ने साल 2011 के जून में ट्विटर ज्वाइन किया था।

बता दें कि RSS की तरफ से बीते कुछ समय में जनता से सीधे तौर पर जुड़ने और अपनी छवि बदलने की कोशिशें की जा रही हैं। पिछले साल मोहन भागवत ने दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था, जिसमें तीन दिन तक संघ ने देश के कई वर्गों के लोगों से सीधी बात की थी। ना सिर्फ संवाद के जरिए बल्कि कई अन्य मुद्दों पर भी संघ ने लोगों को चौंकाया है और अपनी छवि से विपरीत काम किया है।