MI vs RCB : कोहली ने की जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत, हर्षल ने लिए पांच विकेट

IPL के 14वें सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम कर लिया है। मैच बेहद रोमांचक रहा जिसका परिणाम अंतिम गेंद पर आया और मुंबई इंडियंस (MI) को दो विकेट से हार मिली। मुंबई ने लगातार 9वें सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है। टीम ने पिछली बार 2013 में अपना पहला मैच जीता था। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 4 बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेला और पहली बार जीत दर्ज की है। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (5/27) की मदद से आरसीबी ने आईपीएल-14 के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 159 रन तक सीमित रखा और फिर विराट (33), मैक्सवेल (39) और डीविलियर्स (48) की मदद से अंतिम गेंद पर 8 विकेट पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

कप्तान कोहली का सही दांव

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को बल्लेबाजी पर उतारा था। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (19) लिन के साथ हुई गलतफहमी के बीच चौथे ओवर में ही रनआउट हो गए थे। क्रिस लिन (49) और सूर्यकुमार यादव (31) ने दूसरे विकेट पर 70 रन जोड़े। सूर्य का विकेट आईपीएल का अपना पहला मैच खेल रहे जैमीसन को मिला। सूर्यकुमार ने जैमीसन पर डीप मिडविकेट पर शानदार छक्का भी जड़ा था। रिजर्व ओपनर लिन को सुंदर ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इशान (28) और हार्दिक (13) भी हर्षल पटेल का शिकार बने थे। पावरप्ले में मुंबई ने एक विकेट पर 41 रन बनाए थे।

डेथ ओवरों में फंसी मुंबई

बेंगलोर के गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और अंतिम चार ओवरों में मुंबई महज 25 रन बना पाई जो पिछले पांच साल में उसका अंतिम ओवरों में सबसे खराब प्रदर्शन है। हर्षल के अंतिम ओवर में चार विकेट गिरे और महज एक रन बना। हर्षल ने पहली दो गेंदों पर क्रुणाल (07) और किरोन पोलार्ड (07) और चौथी गेंद पर जेनसन (00) को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे कर लिए। अंतिम गेंद पर राहुल चाहर रनआउट हो गए।

मैक्सवेल ने 2018 के बाद पहली बार लीग में छक्का जड़ा

बेंगलुरु टीम के ग्लेन मैक्सवेल ने 2018 सीजन के बाद पहली बार IPL में छक्का लगाया। 2019 सीजन में वे टूर्नामेंट नहीं खेले थे। 2020 में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे। तब उन्होंने 13 मैच में 15.42 की औसत से सिर्फ 108 रन बनाए थे और एक भी छक्का नहीं लगा सके थे। इस बार RCB ने मैक्सवेल को नीलामी में 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा।