RCB vs SRH : चैलेंजर्स और सनराइजर्स के बीच होगी तगड़ी टक्कर, दोनों टीम हैं दिग्गजों की टोली

आईपीएल के इस टूर्नामेंट का छठा मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होने जा रहा हैं। दोनों ही टीम दिग्गजों की टोली हैं जो अपने खेल से जीत दर्ज करना चाहेगी। आज के मैच में चैलेंजर्स और सनराइजर्स के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। जीत के साथ आगाज करने वाली विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इरादा इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस लय को कायम रखने का होगा। वहीं डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स को पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने मात दी और अब वे अपनी पहली जीत के लिए मैच खेलेंगे।

मिडिल ऑर्डर में मैक्सवेल और डिविलियर्स पर निर्भर RCB

वहीं, मिडिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर कुछ शानदार शॉट्स लगाए और RCB के प्रेशर को कम किया था। उनसे उम्मीद होगी कि वे अगले मैच में भी यही रोल निभाएं। एबी डिविलियर्स हमेशा की तरह RCB के फिनिशर का रोल निभाते नजर आए। इस मैच में भी टीम की बैटिंग इन्हीं पर निर्भर रहेगी।

रजत पाटीदार की जगह पडिक्कल की वापसी हो सकती है

हालांकि, ओपनिंग RCB की समस्या रही है। मुंबई के खिलाफ मैच में विराट वॉशिंगटन सुंदर के साथ ओपनिंग उतरे थे। सुंदर कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेब्यूटांट रजत पाटीदार सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह ओपनर देवदत्त पडिक्कल वापसी कर सकते हैं। पडिक्कल पिछले सीजन में बेंगलुरु के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 15 मैच में 473 रन बनाए थे।

हैदराबाद टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी चिंता का विषय

हैदराबाद की बात करें, तो टीम के लिए ओपनिंग और टॉप ऑर्डर अभी भी चिंता का विषय है। कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में ऋद्धिमान साहा को वॉर्नर के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया था। पर वे कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस मैच में इन फॉर्म बैट्समैन जॉनी बेयरस्टो को ओपनिंग के लिए भेज सकते हैं।

विलियम्सन फिट नहीं, साहा की जगह जाधव को मिल सकता है मौका

बेयरस्टो ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाई थी। वहीं, मिडिल ऑर्डर में शानदार फॉर्म में चल रहे मनीष पांडे, मोहम्मद नबी और साहा को मौका मिल सकता है। हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा था कि केन विलियम्सन फिट होने के लिए कुछ और समय चाहते हैं। ऐसे में अगले मैच में वे नहीं खेल सकते हैं। साहा की जगह केदार जाधव को मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है।

हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाजों को फॉर्म में वापसी करनी होगी

विजय शंकर और अब्दुल समद फिनिशर के रोल में दिखेंगे। हैदराबाद टीम की तेज गेंदबाजी भी कुछ खास फॉर्म में नहीं दिखी है। भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ 11 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए थे। जबकि यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन ने 4 ओवर में 37 रन दिए। ऐसे में यह तीनों गेंदबाज बेंगलुरु की आक्रामक बल्लेबाजी यूनिट के खिलाफ खुद को साबित करना चाहेंगे।

कोलकाता के खिलाफ अफगानी स्पिनर्स ने किया था कमाल

नबी और राशिद खान के रूप में दो अफगानी स्पिनर्स की जोड़ी ने कोलकाता के खिलाफ कहर बरपाया था। स्पिन का दारोमदार एकबार इन दोनों पर ही होगा। पार्ट टाइम के तौर पर जम्मू-कश्मीर के समद भी कुछ ओवर फेंकते नजर आ सकते हैं। जाधव खेलते हैं, तो वे भी बॉल से उपयोगी साबित हो सकते हैं।